Showing posts with label Inspiring Quotes. Show all posts
Showing posts with label Inspiring Quotes. Show all posts

Tuesday, August 7, 2012

Inspiring Words by Winston Churchill


You will never reach your destination if you stop and throw stones at every dog that barks. ~ Winston Churchill

Wednesday, July 25, 2012

Inspiring Words by Albert Einstein



A human being is a part of the whole, called by us “Universe”, a part limited in time and space. He experiences himself, his thoughts and feelings as something separated from the rest – a kind of optical delusion of his consciousness. This delusion is a kind of prison for us, restricting us to our personal desires and to affection for a few persons nearest to us. Our task must be to free ourselves from this prison by widening our circle of compassion to embrace all living creatures and the whole of nature in its beauty. ~ Albert Einstein

Tuesday, July 10, 2012

सफल जीवन के प्रेरक सूत्र


सफल जीवन के प्रेरक सूत्र 

महत्वाकांक्षी बनो और कोई सीमा न होने दो,अकर्मण्यता के जीवन से यशस्वी जीवन और मृत्यु अधिक अच्छी है।

अच्छी परिस्थितियों में यदि आपने कुछ हासिल किया,तो यह इतराने वाली बात नहीं है। कोई भी हासिल कर सकता है.कोई मूर्ख भी बड़ी उपलब्धियां पा सकता है, इसमें दोस्तों वाह-वाह वाली कोई बात नहीं है। व्यक्ति को चाहिए की परिस्थितियाँ कैसी भी हो, उनसे डरना नहीं चाहियें,दिशासूचक यंत्र की सुई जैसे सदा उत्तरी धुर्व की और रहती है,उसी प्रकार व्यक्ति को सदा अपने लक्ष्य की और अपना रुझान रखना चाहिए।

आपको किसी एक कार्य के लिए प्रकृति ने इस धरा पर भेजा है और आपने उसी में ही सफलता प्राप्त करनी है। आप जीवन भर भटकते रहें। बड़े-बड़े कार्य करते रहें, मगर आप सफल नहीं होगें। क्योकि आपके दिल में इस बात का एहसास सदा बना रहता है कि यह काम आपके लिए नहीं है।

Saturday, June 23, 2012

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...