Tuesday, July 10, 2012

सफल जीवन के प्रेरक सूत्र


सफल जीवन के प्रेरक सूत्र 

महत्वाकांक्षी बनो और कोई सीमा न होने दो,अकर्मण्यता के जीवन से यशस्वी जीवन और मृत्यु अधिक अच्छी है।

अच्छी परिस्थितियों में यदि आपने कुछ हासिल किया,तो यह इतराने वाली बात नहीं है। कोई भी हासिल कर सकता है.कोई मूर्ख भी बड़ी उपलब्धियां पा सकता है, इसमें दोस्तों वाह-वाह वाली कोई बात नहीं है। व्यक्ति को चाहिए की परिस्थितियाँ कैसी भी हो, उनसे डरना नहीं चाहियें,दिशासूचक यंत्र की सुई जैसे सदा उत्तरी धुर्व की और रहती है,उसी प्रकार व्यक्ति को सदा अपने लक्ष्य की और अपना रुझान रखना चाहिए।

आपको किसी एक कार्य के लिए प्रकृति ने इस धरा पर भेजा है और आपने उसी में ही सफलता प्राप्त करनी है। आप जीवन भर भटकते रहें। बड़े-बड़े कार्य करते रहें, मगर आप सफल नहीं होगें। क्योकि आपके दिल में इस बात का एहसास सदा बना रहता है कि यह काम आपके लिए नहीं है।

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...